Welcome to Avadh Public Inter College
loader image
+919936130930, +919956594589
avadhpublic2001@gmail.com
Avadh Public Inter College
HOME2022-08-11T08:00:41+00:00
Loading...

WELCOME TO

AVADH PUBLIC INTER COLLEGE

एक विद्यालय मंदिर के समान होता है जहाँ पर बच्चे पढ़ते है। पढ़ना सभी के लिए आवश्यक होता है। सभी विद्यालय में ज्ञान का भण्डार होता है। शिक्षक का कार्य सभी बच्चो को पढ़ाना और अच्छे ज्ञान प्रदान करना होता है।अर्थात् विद्यालय का उद्देश्य बालक के सन्तुलित व्यक्तित्व का निर्माण करना है जिससे वह परिस्थितियों के अनुसार भविष्य के लिए नवीन मूल्यों का निर्माण कर सके। इसी प्रकार अवध पब्लिक इंटर कॉलेज का उद्देश्य विद्यार्थियों के शारिरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देना है और उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना हैं।

कॉलेज का संक्षिप्त परिचय

कॉलेज का कार्य जहाँ गुणात्मक, उच्च एवं परिपक्व अध्ययन का वातावरण प्रदान करना है, वहीं सृजन हेतु प्रेरणात्मक बौद्धिक क्रियाओं के विकास के लिए भूमि यहीं तैयार होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए अवध पब्लिक इण्टर कॉलेज की  नींव रखी गई इसी उद्देश्य हेतु कॉलेज निरन्तर नये आयार्मो को छू रहा है। कॉलेज में प्रशासनिक भवन पुस्तकालय, वाचनालय, व्याख्यान कक्ष, उद्यान, खेल के लिए समुचित साधन व मैदान आदि उपलब्ध हैं । पूरी प्रबन्धक समिति की ओर से सभी छात्रा/छात्राओं, अध्यापक, अध्यापिकाओं, प्रधानाचार्य, अभिभावकों व जागरूक समाज से अनुरोध है कि इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग देकर आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सही दिशा प्रदान करें ।

PILLERS OF COLLEGE

MESSAGE’S CORNER

वर्ष 1996 में सेवानिवृत्त होने के बाद विचार आया की सारी उम्र शिक्षा आधिकारी (S.D.I) के रूप में अपने समाज को क्या दिया , कुछ भी नही ,चलो एक पहल करे। शिक्षा का उजियारा समाज में फैलाने के लिऐ शाहजहांपुर से दूर ग्रामीण क्षेत्र में जुमका में संस्था का संचालन किया जाए, जिससे शिक्षा हर घर तक आसानी से पहुंच सके ,जो बालिकाएं कक्षा 08 से आगे की शिक्षा नहीं ग्रहण कर पा रही थी , उनके लिये अभियान चलाए यह सोच कर अपने रिटायरमेंट से प्राप्त रूपयो से स्थापना की जाए । वर्ष 1998 में अवध पब्लिक इंटर कालेज की स्थापना की गई ।

श्री मुरारी लाल मिश्रा
संस्थापक, अवध पब्लिक इंटर कॉलेज
जमुका दुराहा,शाहजहांँपुर

जब पिता ने अपने मन की बात मुझे बताई तो लगा कि डगर कठिन है ,मंजिल दूर है पर कहा तो सही की “पूरी जिन्दगी शिक्षा विभाग में बिताई है ” यह सोच कर अवध जन कल्याण सीमित की संस्थापना 1998 की ।जिसके अध्यक्ष श्री राजेश बाजपाई थे । उन्होंने पिता की जमीन पर विद्यालय संचालन की अनुमति दी। इस पूरे क्षेत्र भी इंटर कालेज नहीं होने के दशा में यह विद्यालय मील का पत्थर साबित हुआ और बेटियो की शिक्षा सरल हो गई बेटियो के रिज़ल्ट का प्रतिशत लगभग 100 प्रतिशत देख कर लगा की समाज में कुछ शिक्षा का सुधार हुआ कहा जाता है की बेटा शिक्षित तो घर शिक्षित तो घर परन्तु अगर एक बेटी शिक्षित तो पूरा समाज शिक्षित ।

श्री राजीव कुमार मिश्रा
पूर्व प्रबन्धक,अवध पब्लिक इंटर कॉलेज
जमुका दुराहा,शाहजहांँपुर

मानव जीवन को समरस एवं सुसमम्पन बनाने के लिए शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा वह अपनी प्रचीन संस्कृति को संजोकर एबं भविष्य में दुनिया के विकसित देशों के साथ कदम से क़दम मिलाकर चल सके । 21वी शताब्दी में मानव एवं प्रौधोगिकी द्वारा जीबन के प्रत्येक क्षेत्र में आने वाली विभिन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए सछम हो सके इसके लिए हम विद्यालयों को एक उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्र प्रदान करते है हम छात्रों के लिये शारीरिक, मानसिक ,नैतिक एवं आध्यात्मिक विकास के सभी अवसर उपलब्ध कराते है जिससे छात्र राष्ट्र भक्ति से परिपूर्ण होकर सुयोग्य नागरिक बन सके ।उत्तम शैक्षणिक आधारभूत संरचना और सर्वश्रेष्ठ संकाय के द्वारा विद्यालय का वातावरण छात्रो के ज्ञानार्जन एवं अनुशासन के साथ चरित्र निर्माण में भी सहायक है सिद्ध होगा जिससे अध्यापक एवं छात्र शताब्दी के महायज्ञ मे कदम से कदम मिलाकर चल सके और अपने देश और समाज को विकसित करने में आना योगदान प्रदान कर सके ।

सुश्री सुमन लता विश्वकर्मा
प्रधानाचार्या, अवध पब्लिक इंटर कॉलेज
जमुका दुराहा,शाहजहांँपुर

OUR VISION AND MISSION

OUR FACILITIES

SCIENCE LAB

आज दुनिया पूरी तरह से विज्ञान पर निर्भर हो चुकी है, इसलिए आज के मॉडर्न युग को विज्ञान का युग कहा जाने लगा है, क्योंकि विज्ञान ने कई ऐसे चमत्कारिक अविष्कार कर चीजों […]

COMPUTER LAB

कंप्यूटर एक नवीनतम तकनीक है जो ज्यादातर जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है। ये कम समय लेकर ज्यादा से ज्यादा कार्य को संभव बनाता है। ये कार्य स्थल पर व्यक्ति के श्रम को […]

LIBRARY

पुस्तकालय का अर्थ है – पुस्तकों का घर। पुस्तकालय में हर तरह की ज्ञानवर्धक पुस्तकें उपलब्ध होती है। पुस्तकालय के माध्यम से अत्यंत दुर्लभ पुस्तकों का ज्ञान भी अर्जित किया जा सकता है। निर्धन व्यकित […]

VIEW ALL

YOGA DAY

GALLERY

VIEW ALL

GET IN TOUCH

CONTACT US

Go to Top