कॉलेज का संक्षिप्त परिचय

कॉलेज का कार्य जहाँ गुणात्मक, उच्च एवं परिपक्व अध्ययन का वातावरण प्रदान करना है, वहीं सृजन हेतु प्रेरणात्मक बौद्धिक क्रियाओं के विकास के लिए भूमि यहीं तैयार होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए अवध पब्लिक इण्टर कॉलेज की  नींव रखी गई इसी उद्देश्य हेतु कॉलेज निरन्तर नये आयार्मो को छू रहा है। कॉलेज में प्रशासनिक भवन पुस्तकालय, वाचनालय, व्याख्यान कक्ष, उद्यान, खेल के लिए समुचित साधन व मैदान आदि उपलब्ध हैं । पूरी प्रबन्धक समिति की ओर से सभी छात्रा/छात्राओं, अध्यापक, अध्यापिकाओं, प्रधानाचार्य, अभिभावकों व जागरूक समाज से अनुरोध है कि इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग देकर आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सही दिशा प्रदान करें ।