IMPORTANT INSTRUCTIONS

• विद्यार्थियों एवं अभिमावकों हेतु निर्देश:-

# सभी कक्षाओं के छात्र/छात्राओं का प्रवेश सुनिश्चित करने हेतु अभिभावकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी |

# प्रवेश तभी निश्चित माना जायेगा जब आप टी.सी. मूलरूप से गत वर्ष उत्तीर्ण रिजल्ट की छायाप्रति जमा कर देंगे तथा रसीद (फीस), पहचान पत्र कर प्राप्त लेंगें |

# प्रत्येक छात्र/छात्रा विद्यालय से बिना सूचना दिए तीन दिन अनुपस्थित रहता है। तो विद्यालय से नाम काट दिया जायेगा, तथा पुनः प्रवेश शुल्क लेने पर ही किया जायेगा |

# प्रत्येक छात्र/छात्रा की उपस्थिति 75 प्रतिशत अनिवार्य है कम उपस्थिति होने पर परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया जायेगा। इसका उत्तरदायी छात्र/छात्रा और अभिभावक स्वयं होगें ।

# एक बार प्रवेश लेने के पश्चात्‌ किसी भी दशा में शुल्क स्थानान्तरण अथवा वापस नहीं हो सकेगा |

#अभिभावक महोदय अप्रैल माह में ही अपने बच्चे के शुल्क के विषय में स्पष्ट जानकारी कर लें । बाद में किसी प्रकार का बदलाव सम्भव नहीं होगा |

#विद्यालय में प्रवेश के एक सप्ताह के अन्दर अपना आय व जाति-प्रमाण पत्र तथा बैंक खाता संख्या सहित छात्रवृत्ति फार्म इन्टरनेट के द्वारा भरकर जमाकर दें ।

# ड्रेस अनिवार्य है।

* विद्यालय परिसर में छात्र/छात्राओं द्वारा मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित है । छात्रवृत्ति हेतु निम्न प्रमाण पत्र शीघ्र विद्यालय में दें |
1- जाति प्रमाण-पत्र
2- आय प्रमाण-पत्र
3- आधार कार्ड अनिवार्य
4- बैंक का खाता संख्या आई. एफ. एस कोड के साथ बैंक का नाम के साथ इन्टरनेट से फार्म भरें ।